विदर्भ

मानसोपचार के नाम पर एक डझन महिला और युवतियों पर लैंगिक अत्याचार

आरोपी गिरफ्तार, पीडिताओं का आंकडा बढने की संभावना

नागपुर /दि. 15– शहर के एक तथाकथित मानसोपचार तज्ञ समुपदेशक द्वारा एक डझन से अधिक महिला और युवतियों पर लैंगिक अत्याचार किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक माह पूर्व इस प्रकरण में पहली शिकायत सामने आई थी और पश्चात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उससे की गई पूछताछ में 15 महिला और युवतियों पर लैंगिक अत्याचार होने की बात सामने आई है. फिर भी यह आंकडा और बढने की संभावना है. हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में यह मामला घटित हुआ. पुलिस ने इस प्रकरण को गोपनीय रखने का प्रयास किया. अधिकारी भी इस घटना को सामने लाने से टाल रहे है.
संबंधित आरोपी समुपदेशक के रुप में विविध जगह पर शिविर लेता है. साथ ही वह क्लिनिक भी चलाता है. निराशा में रही अनेक महिला और युवतियां उसके पास समुपदेशन के लिए जाती थी. साथ ही वह कुछ छात्राओं को करता था. मरीजों की मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए उसने अनेकों पर लैंगिक अत्याचार किया. उसने कुछ छात्राओं और महिलाओं के वीडियो भी निकाले थे और वे दिखाकर वह उन्हें ब्लैकमेल करता था. एक माह पूर्व इसमें की एक पीडिता ने अत्याचार असहनीय होने से पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी फिलहाल नागपुर कारागृह में है. उसके मोबाइल में कुछ क्लिपिंग मिले है. जांच के दौरान उसने 15 महिला और युवतियों को निशाना बनाया रखने की बात सामने आई है, ऐसा एक अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया.

* शिविर के बहाने ले जाता था बाहर
संबंधित आरोपी उपचार के नाम पर अथवा शिविर के बहाने महिला और छात्राओं को आऊटिंग पर ले जाता था. वहां वह नजदीकियां बढाने अथवा बेहोशी की दवा देकर अत्याचार करता था और यह घटनाक्रम वह अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता था. पश्चात उसी आधार पर ब्लैकमेलिंग करता था.

* अनेक विवाहित महिला टार्गेट
आरोपी ने छात्राओं के साथ ही अनेक विवाहित महिलाओं को भी टार्गेट किया था. उसके पास फोटो और वीडियो रहने से सभी विवाहिता चुप बैठी थी. पुलिस द्वारा उनसे संपर्क किया जा रहा है. आरोपी की पत्नी भी एक समय उसकी छात्रा थी. वह इस शिकायत के बाद फरार हो गई है.

Back to top button