मुख्य समाचारविदर्भ

वलगांव में भीषण हादसा

मिनी ट्रक ने कुचला बाइक सवार

अमरावती/दि.1– समीपस्थ वलगांव में आज दोपहर पौने चार बजे के दौरान एक बडी दुर्घटना हो गई. मिनी ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई. उसका नाम मुन्ना वसंतराव म्हाला (45) है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड इकट्ठा हो गई. मिनी ट्रक चालक के मौके से भाग जाने की खबर है. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल का पंचनामा शुरु किया था. घरवालों को दुखद खबर दे दी गई है. हादसा तब हुआ जब मुन्ना म्हाला अपनी बाइक से जा रहा था और मिनी ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और कुचलता चला गया.

Back to top button