
नागपुर /दि.17– दोपहर के समय अपने घर के सामने खेल रही बच्ची को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारने के साथ ही कूचल दिया. जिससे उस बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद अनियंत्रित हुई कार बिजली के खंबे से टकराकर एक घर में जा घुसी. यह घटना बुधवार की दोपहर मानकापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई. जिससे पूरे परिसर में अच्छा-खासा हंगामा मचा हुआ है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मानकापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धविहार के निकट झंडा चौक में पीटेसूर परिसर की रहनेवाली माहेरा कौसर अशफाक सैयद नामक 9 वर्षीय बच्ची बुधवार की दोपहर एक बजे के आसपास अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी गोधनी निवासी प्रमोद वानखडे अपनी झायलो कार क्रमांक एमएच-14/इसी-4741 को तेज रफ्तार के साथ लापरवाही के साथ चलाता हुआ वहां पर पहुंचा और इस संकरे रास्ते पर इस तेज रफ्तार कर से प्रमोद वानखडे का नियंत्रण छूट गया. इस समय कार को तेज रफ्तार ढंग से आता देख बच्ची के चाचा मुख्तार शेख ने बच्ची की और दोड भी लगाई. लेकिन तब तक कारने माहेरा कौसर को टक्कर मारकर कूचल दिया था. साथ ही मुख्तार शेख को भी टक्कर मारी. इस समय रफ्तार अधिक रहने के चलते कार आगे जाकर एक बिजली के खंबे सहित एमएच-40/एए-2651 से भी टकराई और फिर एक कच्चे घर को टक्कर मारकर रुक गई. इस समय हुई जोरदार आवाज तथा चीखपुकार को सुनकर आसपास में रहनेवाले लोग तुरंत ही घटनास्थल की ओर दौडे तथा उन्होंने बुरी तरह घायल माहेरा कौसर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. परंतु डॉक्टरों ने माहेरा कौसर को मृत घोषित किया. माहेरा कौसर के चचेरे भाई तौफीक रजा मुख्तार सैयद (20) की शिकायत के आधार पर मानकापुर पुलिस ने आरोपी कार चालक प्रमोद वानखडे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस हादसे के बाद परिसर में अच्छा-खासा तनाव पैदा हो गया था और हादसे के बाद मौके से भागने का प्रयास करनेवाले कार चालक को परिसर में रहनेवाले युवकों ने पकडकर उसकी अच्छी-खासी पिटाई की. इसी बीच परिसर में रहनेवाले कुछ लोगों ने मानकापुर पुलिस थाने को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रमोद वानखडे को अपने कब्जे में लिया. वहीं कुछ समय पहले तक अपने घर के सामने हंसते-खेलते दिखाई देनेवाली माहेरा कौसर अब इस दुनिया में नहीं है, यह देखकर उसके परिजनों को काफी बडा झटका लगा है.