
* फाल्कन के निदेशक अमरदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज
नागपुर/दि.12-नागपुर में साइबर अपराधियों ने एक जज से 13 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है. जज ने रिश्तेदारों के कहने पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंट में निवेश किया था. इस मामले में जज ने अंबाझरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और फाल्कन के निदेशक अमरदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एक रिश्तेदार के माध्यम से जज को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंट के बारे में पता चला. संबंधित रिश्तेदार 4 से 5 साल के लिए निवेश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अच्छा मुनाफा हुआ है. इसलिए जज ने देखोल में निवेश करने का फैसला किया. उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराया और शुरुआत में 24 हजार रुपये का निवेश किया. 48 दिन बाद कंपनी ने मूल रकम 24 हजार रुपये और मुनाफे की अतिरिक्त रकम बैंक खाते में लौटा दी. फिर जज 50 हजार रुपये का निवेश किया. 6 जनवरी को 52 दिन पूरे होने पर उनके बैंक खाते में मूल राशि के साथ लाभ के रूप में कुछ राशि जमा कर दी गई. इससे फाल्कन प्लॅटफॉर्म पर न्यायाधीश का विश्वास बढा. 3 फरवरी को उन्होंने हैदराबाद में लाइफस्टाइल के इनवॉइस में 1 लाख रुपये का निवेश किया. इसके बाद उन्होंने दोबारा निवेश किया. लेकिन बाद में कंपनी ने कोई जवाब ही नहीं दिया.
* फाल्कन ने हेल्पलाइन पर भी नहीं दिया जवाब
दो बार फायदा होने के बाद उन्होंने फाल्कन के खाते से विभिन्न कंपनियों के बिल में 13 लाख 50 हजार रुपये का निवेश किया. लेकिन डील की रकम फाल्कन के खाते में जमा नहीं की गई. जब उन्होंने फाल्कन से संपर्क किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया. हेल्पलाइन पर कोई जवाब नहीं मिला. फाल्कन ने कई निवेशकों से ठगी की.
हजारों निवेशक ठगी के शिकार
केवल जज ही नहीं तो महाराष्ट्र सहित देश के अनेकों को इस कंपनी ने अपने जाल में फंसाया था. सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार फाल्कन कंपनी ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, तामिलनाडू, गुजरात, तेलंगना, केरल, पंजाब, बिहार, ओडिसा के निवेशकों को भी चूना लगाया है. बंगलुरु, रोहतक, हैदराबाद, कोईम्बतुर के निवेशकों की शिकायत पर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, ठगी होने वाले किसी भी निवेशक को रकम वापस नहीं मिली.