नागपुर/दि.6– शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय और अस्पताल के ट्रामाकेयर संटेर में ब्रेन डेड हुए एक युवक का अवयवदान किया गया. इस कारण एक को जीवनदान मिला तथा दो लोगों को दृष्टि मिली. मेडिकल का इस वर्ष का यह पहला तथा अब तक 7वां रिट्रीवल था.
जानकारी के मुताबिक अवयव दाता युवक का नाम आलोक बुद्धविहार के पास रहनेवाले राजकेश बागडे (41) है. आलोक हाथ मजूदर था. कुछ दिन पूर्व घर के निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करते समय वह दूसरी मंजील से नीचे गिर गया. इस घटना में सिर पर गंभीर चोटआने से रिश्तेदारों ने उसे मेडिकल ट्रामा केयर से भर्ती किया. उसके मस्तिष्क में रक्स्त्राव किया था. उसकी हालत बिगडती चली गई. डॉक्टरों के प्रयास जारी रहते उसका ब्रेन डेट ओ गया. इसकी जांच मेडिकल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, डॉ. सोमा चाम, डॉ. श्रीकांत कलबगवार और डॉ. प्रणाली गुरुकर ने की. यह जानकारी जोनल ट्रांसप्लांट को-ऑडिनेशन सेंटर के अध्यक्ष डॉ.संजय कोलते और सचिव डॉ. राहुल सक्सेना को दी गई. उनके मार्गदर्शन में प्रत्यारोपण समन्वयक दिनेश मंडपे ने उसका मूत्रपिंड न्यू ईरा हॉस्पिटल के 64 वर्षीय पुरुष मरीज को दान किया तथा दो आंखें मेडिकल को दान की गई. उसकी दोनों कीडनी वैद्यकीय दृष्टि से उचिन न रहने के कारण दान नहीं हो पाई, ऐसी जानकारी डॉ. कोलते ने दी.