विदर्भ

मनचले युवक को युवती के माता-पिता ने पीटा

दर्यापुर बस स्थानक की घटना की घटना

* पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
दर्यापुर /दि.7 – ग्रामीण क्षेत्र के कई छात्र-छात्राएं रोजाना ही दर्यापुर में स्कूल, कॉलेज व ट्यूशन में पढाई लिखाई करने हेतु आते है. जिनमेें से ज्यादातर छात्र-छात्राओं द्वारा गांव से आने-जाने हेतु रापनि की एसटी बसों का प्रयोग किया जाता है. मंगलवार की शाम 6 बजे कुछ मनचले युवकों द्वारा दर्यापुर बस स्थानक परिसर में गांव जाने हेतु अपनी बस के आने का इंतजार कर रही नाबालिग छात्रा के साथ छेडखानी करने का प्रयास किया गया. यह बात वहीं पर उपस्थित छात्रा के माता-पिता के ध्यान में आयी, तो उन्होंने तुरंत ही उस मनचलोें को पकडकर उनकी जमकर पिटाई की. यह देखते हुए आसपास के लोगों ने भी मनचले युवकों को पिटना शुरु कर दिया. जिसके बाद कुछ मनचले युवक जिधर रास्ता मिला, उधर भाग निकले. वहीं एक मनचले युवक को पकडकर पुलिस के हवाले किया.
उल्लेखनीय है कि, स्कूल व कॉलेज के छूटते हुए दर्यापुर बस स्थानक पर बाहरगांव से आना-जाना करने वाले छात्र-छात्राओं की भीड इकठ्ठा हो जाती है. इस समय कई बार कुछ मनचले युवक यहां पर इकठ्ठा होकर छात्राओं एवं युवतियों के साथ छेडखानी करने का प्रयास करते है. दर्यापुर बस स्थानक में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है. परंतु इसका कोई परिणाम होता दिखाई नहीं देता. ऐसे में दर्यापुर बस स्थानक पर दामिनी पथक की गश्त तैनात करने की मांग विगत लंबे समय से अभिभावकों द्वारा की जा रही है. वहीं इस मामले में पकडे गये एक मनचले युवक को पुलिस ने नोटीस देने के साथ ही उसके अभिभावकों के समक्ष अच्छी खासी समझाइश भी दी.

Back to top button