धामणगांव रेलवे/दि. २८-धामणगांव रेलवे तहसील के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की नई कार्यकारिणी गठित की गई. पूरा मार्केट ग्राहक को केंद्रस्थान पर रखकर ही समृद्ध होताा है, किंतु विविध कारणों से इस ग्राहक की लूट होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. ग्राहकों के साथ हुए अन्याय को दूर करने के लिए अ.भा. ग्राहक पंचायत है, यह बात अमरावती जिला संगठन मंत्री अशोक हांडे ने कही. धामणगाव रेल्वे में आयोजित बैठक में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ.चंदनसिंह राजपूत, डॉ.शालिग्राम कडू, निरंजन राउत, निरंजन देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित थे. समर्पित भाव से ग्राहकों की सेवा करना, इस उद्देश्य को सामने रखकर धामणगांव रेलवे तहसील के कार्यकारिणी आमसहमति से गठित की गई. इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर डॉ. शालिग्राम कडू, उपाध्यक्ष निरंजन राउत, तहसील संगठन मंत्री निरंजन देशमुख सचिव महेंद्र रोंघे, कोषाध्यक्ष मंगेश ढाले, कार्यकारिणी सदस्य विलास कडू, विनोद हांडे, मनोज वेरूलकर का समावेश है. तहसील के जिन ग्राहकों पर अन्याय हुआ है, उन्होंने कार्यकारिणी के उक्त कार्यकर्ताओं से संपर्क करने का आह्वान डॉ. शालिग्राम कडू ने किया. अ. भा. ग्राहक पंचायत के विदर्भ प्रांत अध्यक्ष डॉ.नारायणराव मेहरे, विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री डॉ. अजय गाडे, प्रांत संगठक नितीन काकडे,अमरावती जिलाध्यक्ष डॉ. विजय टोम्पे, डॉ. मनीष कडू, जिला सचिव डॉ. आनंद संगई और प्रसिद्धी प्रमुख चारुदत्त चौधरी पे नूतन कार्यकारिणी का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.