विदर्भ

नागपुर में कोरोना से रिकॉर्ड 62 लोगों ने तोड़ा दम

बीते 24 घंटे में 4110 नए मामले

नागपुर दि ४ – नागपुर में कोरोना से मौत का नया रिकॉर्ड बना है. बीते 24 घंटे में 62 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से गई है. इस सीजन में कोरोना से होने वाली मौत के मामले में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 4110 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है.
तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच बेंगलुरु स्थि‍त इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) के एक अनुमान में कहा गया है कि अगर कोरोना का मौजूदा ट्रेंड जारी रहता है तो मई के अंत तक को‍रोना केसों की संख्या 1.4 करोड़ को पार कर सकती है और इस समय एक्टि‍व केस लोड करीब 3.2 लाख होगा.
शोधकर्ताओं का कहना है कि अप्रैल के मध्य का वक्त संक्रमण का पीक हो सकता है जब एक्टि‍व केस 7.3 लाख तक जा सकते हैं. इस रिसर्च के मुताबिक, बदतर हालात में मई के अंत तक एक्टि‍व केस की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है. हालांकि, अगर लोगों को वैक्सीन लग जाए और कोरोना नियमों का पालन हो तो इसे रोका जा सकता है.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर कोविड के लिए सख्त दिशा-निर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है. यह सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी.
वहीं होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि पैकिंग सुविधा चालू रहेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी पार्क बंद रहेंगे. साथ ही थियेटर भी बंद रहेंगे. फैसले में निर्देश हैं कि यहां किसी भी बड़े शूट के लिए भी अनुमति नहीं रहेगी. वहीं उद्योग के लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी. मुंबई में शनिवार को कोरोना के 9,090 नए मामले सामने आए थे और 27 मौतें दर्ज की गई थीं जिसने सक्रिय मामलों को 62,187 तक पहुंचा दिया है.
कोरोना वायरस की महामारी की रफ्तार फिर से तेज हो गई है. देश में सामने आ रहे कुल नए मामलों में आधे से अधिक मामले अकेले महाराष्ट्र से ही हैं. 3 अप्रैल को महाराष्ट्र में 49447 नए मामले सामने आए और 277 मौतें हुई हैं. प्रदेश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 172 एक्टिव केस हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना की बढ़ती चिंता को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस और एमएनएस चीफ राज ठाकरे से फोन पर बातचीत भी की.

Related Articles

Back to top button