विदर्भ

नागपुर के रेल्वे स्टेशन पर दिल्ली की घटना की पुनरावृत्ति टली

मुख्य मार्ग की मालगाडी को जोडे टैंकर को आग लगने से मची खलबली

नागपुर /दि.17– नागपुर रेल्वे स्टेशन पर रविवार दोपहर में बडी दुर्घटना होते टल गई. मुख्य मार्ग की मालगाडी को जोडे हुए टैंकर को आग लगने से हडकंप मच गया था.
मालगाडी को जोडा डीजल टैंकर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से चंद्रपुर जिले के तडाली जा रहा था. उसे नागपुर रेल्वे स्टेशन पर अचानक आग लग गई. इसकी जानकारी मिलते ही रेल्वे के अधिकारी आग बुझाने का प्रयास करने लगे. जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय प्लेटफार्म पर तेलंगना एक्सप्रेस खडी थी. यह आग मालगाडी को जोडने वाले डीजल टैंकर तक यदि पहुंची रहती, तो भारी अनर्थ हो सकता था. लेकिन रेल्वे अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाकर इस अनहोनी को टाल दिया. रतलाम से चंद्रपुर जिले के ताडालिला जाने वाली मालगाडी को तेल टैंकर जोडा गया था. मालगाडी दोपहर में 3.45 बजे नागपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 के मुख्य मार्ग की रेल पटरी पर खडी थी. तब मालगाडी को अचानक आग लगी दिखाई दी. कुछ ही समय में इस आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. आग ने प्लेटफार्म के दोनों तरफ लगे लकडी के शेड चपेट में ले लिये. जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय प्लेटफार्म नंबर-1 पर तेलंगणा एक्सप्रेस खडी थी. रेल्वे सुरक्षा के जवानों ने तत्काल अग्निशमन दल की सहायता से आग को काबू में करने का प्रयास किया. साथ ही मनपा के अग्निशमन दल को घटना की जानकारी दी. अग्निशमन दल की गाडी आने पर आग को नियंत्रित किया गया. इस कारण नागपुर रेल्वे स्टेशन की बडी दुर्घटना टल गई. प्लेटफार्म की गतिविधियों का अनुमान लगाकर तेलंगणा एक्सप्रेस आगे रवाना कर दी गई और आगग्रस्त मालगाडी को अजनी यार्ड में भेज दिया गया.

Back to top button