विदर्भ

रेलवे स्टेशन पर लगेगी दक्षिण अफ्रिका के रेल डिब्बे की प्रतिकृति

पालकमंत्री सुनील केदार ने दी जानकारी

वर्धा/दि.१०- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रिका जाते समय जिस रेल के डिब्बे में बैठकर सफर किया था. उस ट्रेन के डिब्बे की प्रतिकृति वर्धा रेलवे स्टेशन पर स्थापित की जाएगी. राज्य सरकार और रेलवे विभाग के सहयोग से रेलवे की प्रतिकृति लोगों को देखने के लिए उपलब्ध रहेगी. यह जानकारी जिले के पालकमंत्री सुनील केदार ने आज दी.  जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में सेवाग्राम विकास प्रारूप को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे. पालकमंत्री केदार ने बताया कि वर्धा शहरवासियों ने अपने वोट के आधार पर नीलपंख पंछी को चुना है, उस पंछी की भव्य प्रतिकृति जिले के प्रवेश द्वार पर स्थापित की जाएग. इस बैठक में जिलाधिकारी विवेक भीमनवार, सेवाग्राम प्रतिष्ठान के अध्यक्ष टी.आर.एन. प्रभू, जिला नियोजन अधिकारी अरविंद टेंभुर्णे, कार्यकारी अभियंता गजानन टाके, उपअभियंता संजय मंत्री उपस्थित थे. सेवाग्राम और पवनार आश्रम की जानकारी अन्य जिलों के अलावा विदेशों से आनेवाले नागरिकों को दिलाने के लिए नागपुर एयरपोर्ट, वर्धा रेलवे स्टेशन और वर्धा बस स्टॉप पर एतिहासिक सूचना केंद्र स्थापित किया जाए. जिले के प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में चरखे की प्रतिकृति लगाने के अलावा पवनार के धाम नदी पात्र की सुंदरता बढ़ाने के लिए पानी के बडे कारजे स्थापित करने की सूचनाएं भी दी.

Related Articles

Back to top button