विदर्भ

सेवानिवृत्त व्यक्ति के यहां 13 लाख रुपए की घरफोडी

नागपुर /दि. 4– नववर्ष के पहले दिन ससुराल गए एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के यहां शातीर चोरों ने सेंध लगाकर सवा 13 लाख रुपए का माल उडा लिया. कोराडी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक आर्यन नगर निवासी संजीवकुमार अभिमन्यू बडोले (60) यह महाजेनको से सेवानिवृत्त हुए है. 1 जनवरी को वे दोपहर में 4.15 बजे अपने परिवार के साथ बेजनबाग ससुराल गए थे. तब अज्ञात चोरों ने उनके रसोई घर का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश किया और बेडरुम की अलमारी से नकद 40 हजार रुपए, सोने के आभूषण सहित कुल 13.25 लाख रुपए का माल चुरा लिया. बडोले परिवार जब वापस घर लौटा तब उन्हें चोरी का पता चला. मामले की शिकायत कोराडी थाने में दर्ज की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button