विदर्भ

नागपुर शहर के जवान ने की खुदकुशी

नागपुर /दि. 8– शहर पुलिस दल में कार्यरत अंमलदार हेमराज ज्ञानेश्वर जिचकार (49) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान वाडी पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे.
जानकारी के मुताबिक जवान हेमराज जिचकार वर्ष 2007 में पुलिस दल में सेवारत हुए. वह पत्नी और दो बच्चों के साथ पुलिस लाईन टाकली के पुलिस क्वॉर्टर में रहते थे. उन्हें 12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है. शुक्रवार 7 फरवरी को उनका साप्ताहिक अवकाश था. उसकी पत्नी विवाह समारोह के लिए गई थी. साथ ही बेटा शाला में गया था. घर पर कोई सदस्य न रहते हेमराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. आर्थिक परेशानी अथवा तनाव के चलते आत्महत्या किए जाने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. इस घटना से पुलिस महकमें भी खलबली मच गई है.

Back to top button