विदर्भ

बैटिंग के रूपए वसूलने के लिए युवक पर हमला

क्रिकेट सट्टे के 1 करोड रूपए लेना बकाया था

नागपुर/ दि.10– क्रिकेट सट्टे में बैटिंग के एक करोड रूपए वसूल करने के लिए एक बुकी ने अपने प्रतिद्बंदी पर हमला किया. यह बात पुलिस को पता चलते ही बुकी और साथियों ने पीडित युवक पर शिकायत न देने का दबाव डाला.
खामला निवासी गोलू पिछले कई दिनों से सक्रिय है. प्रतापनगर के बकी अजिंक्य से गोलू लेन-देन करता था. अजिंक्य और गोलू ने करीब 7 से 8 करोड रूपए का लेनदेन किया.इस बीच गोलू को अजिंक्य से 1 करोड रूपए लेना बकाया था. गोलू पिछले कई दिनों से रूपए मांग रहा था. मगर उसने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा. उसने गुस्से में आकर अजिंक्य के घर पहुंचकर रूपए मांगे. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ. गोलू और उसके साथियों ने अजिंक्य को बेदम पीटा. रूपए नहीं लौटाए तो जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद अजिंक्य के साथी जमा होने लगे तब गोलू व उसके साथी वहां से भाग गए. हमले की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

Back to top button