विदर्भ

छत्तीसगढ के युवक का पुणे के युवक ने किया मर्डर

नागपुर रेलवे स्टेशन की घटना

* सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात
* छोटी सी बात को लेकर हुआ था विवाद
नागपुर/दि.10- छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद के चलते पुणे निवासी युवक ने छत्तीसगढ से वास्ता रखने वाले युवक के सिर पर सिमेंट की फाडी मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह वारदात शुक्रवार की सुबह उजागर हुई. मृतक की शिनाख्त जीतेंद्र उर्फ टोपी (छत्तीसगढ) के तौर पर हुई है. वहीं आरोपी का नाम दिनसागर उर्फ दिनेश धोंडिबा सादाफुले (34, वारजे मालवाडी, रामनगर, पुणे) बताया गया है. जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस का पथक गत शुक्रवार की सुबह जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 व 5 पर गश्त लगा रहा था तो एक युवक का शव लहुलूहान अवस्था में पडा दिखाई दिया. उक्त युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ दिखाई दे रहा था. जिसके बाद इसकी जानकारी तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, तो दो युवक आपस में लडते दिखाई दिए. जिसमें से एक युवक दुसरे युवक के सिर पर सिमेंट की फाडी मारता दिखाई दिया. ऐसे में पुलिस ने तुरंत आरोपी की खोजबीन करनी शुरु की. तो आरोपी युवक इटारसी लाइन के छोर पर प्लेटफार्म की आड लेकर छिपा दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने तुरंत पकड हिरासत में लिया. जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबुल करते हुए अपना नाम व पता बताया. साथ ही छोटी सी बात को लेकर उक्त युवक को मौत के घाट उतारने की बात कही. इस समय यह भी पता चला कि आरोपी दिनेश सदाफुले और मृतक जीतेंद्र उर्फ टोपी विगत तीन-चार माह से कॉटन मार्केट परिसर में मेहनत मजदूरी का काम किया करते थे जिसकी वजह से दोनों के बीच जानपहचान हुई थी और दोनों हमेशा साथ में ही रहा करते थे. गुरुवार की रात दोनों हमेशा की तरह रेलवे स्टेशन परिसर में आए. जहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद दिनेश ने जीतेंद्र उर्फ टोपी के सिर पर सिमेंट की फाडी मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. एकदम तडके हुई इस घटना के समय मौके पर लगभग सन्नाटा था. ऐसे में दिनेश को लगा था कि शायद उसका जुर्म किसी को पता नहीं चलेगा, लेकिन यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गई और आरोपी तुरंत ही पुलिस के हत्थे भी चढ गया.

Related Articles

Back to top button