
नागपुर/दि. 6- शासकीय नौकरी से सेवानिवृत्त 65 वर्षीय वृध्द को सम लैंगिक संबंध रखने की आदत हो गई थी. उसने घर से थोडी दूरी पर रहनेवाले युवक को घर बुलाया. उसे समलैंगिक संबंध के लिए उकसाया. जोर जबर्दस्ती करने पर युवक वृध्द पर चाकू से वार कर मार डाला. युवक को नागपुर पुलिस ने छिंदवाडा से गिरफ्तार किया है.
नागपुर में कोराडी के दुर्गानगर में 65 वर्षीय पापेन्द्र की घर में ही हत्या की गई थी. शाम को पत्नी के लौटने पर वारदात उजागर हुई. पुलिस ने जांच की. आरोपी युवक घर के पास बन रही इमारत के निर्माण कार्य में काम कर रहा था. वृध्द पापेन्द्र ने युवक को घर बुलाकर प्रलोभन दिए. फिर उससे जोर जबर्दस्ती का प्रयास किया. घबराकर युवक ने टेबल पर रखा चाकू उठाकर पापेन्द्र पर सपासप वार कर दिए. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल हैंडसेंड के रिकार्ड की जांच कर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया.