विदर्भ

मछली पकडने के चक्कर में गई युवक की जान

कार नदी प्रकल्प की घटना

* सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा
* पुलिस ने शुरु किया खोज अभियान
वर्धा/दि.31– विगत रविवार को नागपुर जिले के कुछ युवक साप्ताहिक अवकाश मनाने कारंजा घाडगे तहसील अंतर्गत कार नदी प्रकल्प पर पहुंचे थे. जहां पर तेज बारिश जारी रहने के चलते जलविसर्ग शुरु था. इसी दौरान मछली पकडने का प्रयास करते हुए एक युवक प्रकल्प में जा गिरा और पानी के तेज बहाव में बह गया. रविवार की दोपहर घटित हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत ही खोज अभियान चलाना शुरु किया, लेकिन अब तक उक्त युवक का कही कोई पता नहीं चल पाया है. जिसके चलते अब उस युवक के जीवित मिलने की संभावना काफी कम हो गई. उस युवक का नाम अजय सलामे (22, खराला, तह. नरखेड, जि. नागपुर) बताया गया है. विशेष यह भी है कि, यह पूरी घटना कार नदी प्रकल्प के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने के चलते अजय सलामे अपने कुछ दोस्तों के साथ खैरी गांव स्थित कार नदी प्रकल्प पर आया था. इस समय बारिश शुरु रहने के चलते प्रकल्प से पानी का विसर्ग भी शुरु था. ऐसे में सभी याद दोस्त यहां के वातावरण का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान अजय के मन में मछलिया पकडने का लालच छूटा और वह किनारे से थोडा आगे बढते हुए मछलियां पकडने का प्रयास करने लगा. परंतु इसी समय पांव फिसल जाने की वजह से वह प्रकल्प में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. यह बात ध्यान में आते ही उसके दोस्तों ने सहायता के लिए चीखपुकार करनी शुरु की. जिसे सुनकर आसपास के नागरिक घटना स्थल की तरफ दौड पडे. घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. नागरिकों की सहायता से पानी में बहे युवक की तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कही भी उसका पता नहीं लगा. सोमवार को फिर से इस युवक की तलाश की गई, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल पाया था.

Related Articles

Back to top button