विदर्भ

ऑनलाइन हनीट्रैप में फंसे युवक के साथ 49 लाख की जालसाजी

नागपुर /दि.9– वॉटस्ऐप पर ‘हाय’ का मैसेज भेजनेवाली एक अज्ञात युवती के साथ अश्लील चैटिंग करना एक युवक के लिए काफी महंगा सौदा साबित हुआ. क्योंकि उक्त कथित युवती ने ऑनलाइन हनीट्रैपिंग करते हुए उस युवक को ब्लैकमेल कर उससे करीब 49 लाख रुपए वसूल किए. साथ ही उस युवक ने अपने अभिभावकों को बताए बिना उनके बैंक खाते से रकम को पहले अपने खाते में ट्रांसफर किया और फिर बदनामी के भय से पूरी रकम उक्त अज्ञात व कथित युवती द्वारा बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए. यह घटना सोनेगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक एक कंपनी में सेल्स एक्झीकेटीव के तौर पर काम करता है, वहीं उसके पिता की अपनी खुद की दुकान है. विगत 5 जनवरी को मोबाइल क्रमांक 6204808753 से ममता कुमारी नामक एक युवती ने उक्त युवक को मैसेज भेजकर कोई ‘सर्विस’ चाहने के बारे में पूछा. जिसके बाद उक्त युवक की अक्सर ही ममता कुमारी नामक कथित युवती के साथ वॉटस्ऐप पर चैटिंग होने लगी. इस दौरान उक्त युवती ने बताया कि, वह मुलत: गोरखपुर की रहनेवाली है और इस समय दिल्ली युनिवर्सीटी में रहकर पढाई कर रही है. खुद को बेहद गरीब घर की बताते हुए ममता कुमारी ने उक्त युवक से घर जाने हेतु किराए के लिए 350 रुपए मांगे और यह रकम उक्त युवक ने उसे ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए. इसके बाद उक्त युवती ने कई बार भावनात्मक बातें की और एक दिन अश्लील चैटिंग करते हुए उस युवक को अपना नग्न फोटो भेजने के लिए कहा. युवती द्वारा बिछाए गए इस जाल में वह युवक फंस गया और उसने अपना आपत्तिजनक फोटो वॉटस्ऐप के जरिए उसे भेज दिया. लेकिन इसके बाद उसी फोटो के आधार पर उस युवक को ब्लैकमेल किए जाने की शुरुआत हो गई और उससे बार-बार रकम मांगी जाने लगी. जिससे घबराकर उक्त युवक ने अपने माता-पिता की जानकारी के बिना उनके बैंक खाते से करीब 49 लाख रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किए और वह इस रकम को उक्त युवती द्वारा बताए जाने वाले अलग-अलग बैंक खातों में भेजने लगा. इस दौरान उस युवती ने उक्त युवक को अलग-अलग कथित लडकियों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट किया और उनके साथ भी अश्लील बातचीत करने हेतु कहा अन्यथा उसके फोटो को वायरल कर देने की धमकी दी. इस दौरान उक्त युवक से मोबाइल क्रमांक 8409941673, 7643901310, 9229132134, 7479614631 व 7209472476 के जरिए अलग-अलग लोगों ने संपर्क साधते हुए पैसे मांगने शुरु किए. जिसके बाद अपने साथ हो रही ऑनलाइन जालसाजी की बात ध्यान में आते ही उक्त युवक ने सोनेगांव पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर सोनेगांव पुलिस ने संबंधित मोबाइल क्रमांक धारकों के खिलाफ आईटी एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया.

* आधार व पैन कार्ड का हो सकता है दुरुपयोग
ब्लैकमेलिंग का पहला मैसेज आते ही पुलिस के पास जाने की बजाए उक्त युवक आरोपियों के जाल में फंसता चला गया. इस दौरान उसने आरोपियों द्वारा मांगे जाने पर उन्हें अपने आधार कार्ड व पैन कार्ड का ब्यौरा भी दे दिया. ऐसे में अब उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड का संबंधित आरोपियों द्वारा दुरुपयोग भी किया जा सकता है.

Back to top button