विदर्भ
भाजपा के पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण के बंगले पर युवक पर अत्याचार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का आरोप
नागपुर /दि.17 – भाजपा के पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण के बंगले पर वैभव नाम के युवक का 9 करोड रुपए के लिए किडनैप किया गया. जिसमें उससे 4.5 करोड रुपए भी वसूल कर लिए गए. बाकी 4.5 करोड रुपए की वसूली के लिए उस पर अत्याचार किया जा रहा है, ऐसा आरोप कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने लगाया है.
नाना पटोले के आरोप पर पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण ने कहा कि, पटोले हमेशा बेतुके आरोप लगाते हैै. इसके पहले भी इस तरह के बेबुनियादी आरोप लगा चुके है. वह हमेशा ही अपनी टीआरपी बढाने के लिए इस तरह स्टेटमेंट देते आए है. भाजपा में मुझे प्रमुख पद मिलेगा, इस बात की जानकारी मिलते ही इस तरह की चर्चा का दौर शुरु है, ऐसा भी पूर्व मंत्री चव्हाण ने कहा.