विदर्भ

घरकुल की नीति को लेकर आम आदमी पार्टी आक्रमक

10 फरवरी के बाद सीओ की कुर्सी को पोतेगें कालिख

  • मुख्य अधिकारी को सौंपा निवेदन

चांदूर रेल्वे/दि.2 – घरकुल की नीति को लेकर आम आदमी पार्टी शहर में आक्रमक हो चुकी है. घरकुल की निधि तत्काल लाभार्थियों को उपलब्ध नहीं करवायी गई तो 10 फरवरी के बाद मुख्य अधिकारी की कुर्सी को कालिख पोतेंगे ऐसा इशारा आम आदमी पार्टी व्दारा दिया गया. जिसमें इस आशय का निवेदन आम आदमी पार्टी के विदर्भ संगठक मंत्री तथा पूर्व न.प. उपाध्यक्ष नितिन गवली के नेतृत्व में स्थानीय उपविभागीय अधिकारी व न.प. मुख्य अधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि घरकुल की निधि तत्काल दिए जाने हेतु आम आदमी पार्टी ने दो माह पूर्व निवेदन सौंपा था. किंतु निवेदन की दखल नगर परिषद प्रशासन व्दारा नहीं ली गई. तत्काल घरकुल के लाभार्थियों को चौथे किस्त की राशि दी जाए तथा नजूल की जगह पर रहने वाले लाभार्थियों को भी घरकुल का लाभ दिया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय विनोद लहाने, पुष्पा गोखे, प्रशांत कातोरे, चेतन डेरे, साधना भेंडे, सुशील उज्जैनकर, पंकज गुडधे, निलेश कापसे तथा लाभार्थी व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button