अंजनगांव सुर्जी/दि. 10 – हाल ही में इसरो यात्रा के लिए महाराष्ट्र से केवल 54 छात्रों का चयन किया गया है. इनमें अमरावती जिले की अंजनगांव सुर्जी से आरुषि कपिल धर्माले का चयन हुआ है. आरुषि कक्षा 6 की छात्रा है, जो वर्तमान में सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल अंजनगांव सुर्जी में पढ रही है और उसका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय अमरावती में हुआ है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में घोषित महाराष्ट्र राज्य शिक्षा परिषद, पुणे छात्रवृत्ति परीक्षा परिणामों में आरुषि ने जिले की लडकियों में पहला स्थान हासिल किया है. आरुषि के माता-पिता प्रो. कपिल रामदासपंत धर्माले और प्रा. उज्जवला कपिल धर्माले दोनो प्राध्यापक है और शिवाजी शिक्षा संस्था अकोट में कार्यरत है.
आरुषि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता समेत शिक्षक पल्लवी अढाऊ , नरेश सायखेडे, आशिष पाटिल, कावरे, बलंगे को दिया है. आरुषि की सफलता पर श्री शिवाजी कनिष्ठ महाविद्यालय अकोट के प्राचार्य, शिक्षक, वृंद जेसीआय ग्रुप अंजनगांव, अमर कुकडे, प्रवीण खवले, अमोल बोंद्रे, नितिन सरोदे, प्रवीण भोरे, अनुप गुजर, सागर गुजर, उमेश धर्माले, सागर येवले, गजानन चांदूरकर आदि ने अभिनंदन किया है.