विदर्भ

अभिजीत चौधरी को हाईकोर्ट से राहत

नागपुर /दि.26– मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ ने एक प्रकरण की अवमानना नोटिस रद्द कर निगमायुक्त डॉ. अभीजीत चौधरी को राहत दी है. इस प्रकरण में न्यायमूर्ति नितिन सांबरे व न्यायमूर्ति वृषाली जोशी के समस्य सुनवाई हुई.
मनपा को अंबझरी हिल टॉप के सिवर लाइन की समस्या हल करने में विफलता मिलने से रमेश मोहोड ने उच्च न्यायालय ने अवमानना याचिका दायर की थी. इस कारण न्यायालय ने चौधरी को नोटिस दी थी. पश्चात मनपा उपायुक्त प्रकाश वराडे ने न्यायालय में प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर इस समस्या पर हल निकालने के लिए और मोहोड को हो रही परेशानी कम करने के लिए आवश्यक सभी प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस कारण न्यायालय में अवमानना नोटिस रद्द कर इस याचिका का निपटारा किया.

Back to top button