दुर्घटनाग्रस्तों की मदद के लिए निकली कार के साथ हादसा, एक की मौत
पीएसआई व हवालदार सहित 4 लोग हुए घायल, हिंगणा के पास हुई दुर्घटना
नागपुर /दि.2– दो ट्रकों के बीच हादसा घटित होने की खबर मिलने के बाद दुर्घटनाग्रस्तों की सहायता के लिए जा रही कार भी सडक हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं पुलिस उपनिरीक्षक व हवालदार सहित 4 लोग घायल हो गये. यह हादसा हिंगणा थाना क्षेत्र अंतर्गत खडकागांव के पास घटित हुआ. मृतक की शिनाख्त मोहन रतनसिंह राठोड (52, रायपुर, हिंगणा, जि. नागपुर) के तौर पर हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 11.30 बजे तोमेश्वर तनेश गहरुले (38, खडगा, गुमगांव, तह. हिंगणा)भोजन करने के बाद मुख्य रास्ते पर पैदल ही घुम रहे थे, तभी हिंगणा पुलिस स्टेशन के पीएसआई भोसले तथा हवालदार स्वप्निल डडमल व मोहन राठोड कार क्रमांक एमएच-31/एफआर-0423 में सवार होकर वहां पहुंचे. चूंकि पुलिस वालों का गहरुले के साथ परिचय था. अत: पुलिस वालों ने रुककर उन्हें बताया कि, आउटर रिंग रोड पर दो ट्रकों का एक्सीडेंट हुआ है तथा उन्हें मदद के लिए साथ चलने कहा, तब गहरुले ने अपने एक अन्य मित्र शैलेंद्र रामलाल पांडे को भी साथ ले लिया और सभी लोग उसी कार में बैठकर एक्सीडेंड वाले स्थान की ओर जाने लगे. लेकिन खडका गांव से कुछ ही दूरी पर सोहम सिटी के पास से गुजरते समय सामने से आ रहे अज्ञात चारपहिया वाहन ने इस कार को जोरदार कट मारी. जिससे कार चला रहे पीएसआई भोसले का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और कार रास्ते के किनारे लगे सिमेंट ब्लॉक से टकराकर झाडियों में पलट गई. जिसके चलते कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गया. पश्चात गहरुले ने अपने गांव में फोन करते हुए इस हादसे की जानकारी दी और फिर सभी घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने मोहन राठोड को मृत घोषित किया.