विदर्भ

बच्चों की जनसंख्या के अनुसार दिसंबर अंत तक होगा टीकाकरण

जिले में 0 से 18 वर्ष के 15 लाख से अधिक बच्चे

  • फिलहाल 6 से 12 और 12 से 18 का ही ट्रायल शुरु हुआ, 2 से 6 वर्ष के बच्चों के ट्रायल में समय

नागपुर/दि.29 – जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो गई है. लेकिन डेल्टा और डेल्टा प्लस वायरस की आशंका जताई जा रही है. यदि इसका कम्युनिटी स्प्रेड होता है तो तीसरी लहर आना निश्चित है. इसमें बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका है. इसके लिए बच्चों के टीकाकरण का ट्रायल शुरु हुआ है. यह ट्रायल तीन चरणों में हो रहा है. जिसमें 2 से 6 साल, 6 से 12 साल और 12 से 18 साल के समूह में बच्चों का ट्रायल चल रहा है. इन तीन चरणों में ट्रायल पूरा होने में सितंबर माह तक का समय लगेगा. इसके बाद यदि पूरी क्षमता के साथ भी हर रोज 40 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाती है तो 45 दिन से ज्यादा का समय लग सकता है. यानि दिसंबर के अंत तक ही टीकाकारण हो पाएगा.
वर्तमान में जिले की कुल जनसंख्या 46 लाख से अधिक हो चुकी है. 2011 में यह 24 लाख के करीब थी. इसमें 0 से 6 वर्ष के बालकों की संख्या 2,57,438 और 0 से 6 वर्ष की बालिकाओं की संख्या 2,39,649 थी.2021 में यह संख्या करीब दोगुनी हो चुकी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण में 0 से 18 साल के 5 लाख 73 हजार 294 बच्चें हैं. शहर और ग्रामीण में मिलाकर यह आंकड़ा 15 लाख से भी अधिक है.
जानकारी के अनुसार नागपुर जिले में वर्तमान में 15 लाख से अधिक बच्चे हैं. तीसरी लहर से पहले बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल शुरु हो गया है. इसमें 6 से 12 वर्ष और 12 से 18 वर्ष के समूह का ट्रायल शुरु हो चुका है. इसमें हर समूह में बच्चों को दो डोज देना है. पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. फिलहाल 6 से 12 और 12 से 18 साल के समूह को पहला डोज दिया गया है. इसके अनुसार अगस्त तक ट्रायल खत्म होगा. सितंबर माह तक परिणामों पर शोध किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button