वरुड/दि.15 – चिंचरगव्हाण निवासी 32 वर्षीय युवा किसान ने खेत में सुबह 6 बजे जाकर झोपडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खेत का पानी आरोपी के खेत में गया, इसके कारण जान से मारने की धमकी दे रहे है, इस वजह से आत्महत्या की, ऐसा उसने मृत्युपूर्व लिखे सुसाईड नोट में उल्लेख किया है. पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी को रात के वक्त गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर आरोपी को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है.
राहुल शंकरराव राउत (32, चिंचरगव्हाण) यह मृतक का नाम है. मुकेश उर्फ मनोज रामदास निंभोरकर (30 चिंचरगव्हाण) यह आरोपी का नाम बताया गया है. राहुल के खेत का तीन माह पूर्व सिंचाई का पानी पडोसी मुकेश निंभोरकर के खेत में गया. इसपर दोनों में विवाद हुआ था. वरुड पुलिस थाने में शिकायत भी दी गई थी. मगर लगातार परेशान करने और जान से मारने की धमकी दिये जाने पर राहुल राउत ने रविवार की सुबह 6 बजे खेत की झोपडी में जाकर फांसी लगा ली. मृतक राहुल ने सुसाईड नोट लिखकर रखा था. उसमें मुकेश निंभोरकर जाने से मारने की धमकी देता है, उसकी आत्महत्या के लिए वहीं जिम्मेदार है. उससे डर लग रहा था, ऐसा उल्लेख किया. वरुड पुलिस ने आरोपी मुकेश निंभोरकर को गिरफ्तार कर दफा 306 के तहत अपराध दर्ज किया. सोमवार के दिन अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. पुलिस तहकीकात कर रही है.