विदर्भ

टोल में डेढ करोड के गबन का आरोपी डेढ वर्ष बाद गिरफ्तार

वर्धा प्रतिनिधि/दि.१२ – डेढ वर्ष पूर्व नागपुर-अमरावती महामार्ग के कारंजा घाडगे के टोल नाका में हुई डेढ करोड की धोखाधडी मामले में आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा ने पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम एडिशनल जनरल मैनेजर हर्षित अग्रवाल है. कारंजा के ओरिएंटल पाथवेज प्रा.लि. टोल के हेड अकाउंटेंट आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले के निवासी विजय रामाराव कोंडुमुरु व कारंजा निवासी हर्षित अग्रवाल ने 1 जनवरी 2017 से 21 अगस्त 2019 के दौरान टोल नाके में जमा रकम से 1 करोड 24 लाख 59 हजार 80 रुपए की हेराफेरी की थी. कोंडुमुरु को मार्च 2020 में गिरफ्तार कर लिया गया था.

Related Articles

Back to top button