विदर्भ

ऐतिहासिक वास्तु की गरिमा को नई इमारत में भी बनाये रखे अचलपुर वकील संघ

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ती भूषण गवई का प्रतिपादन

शानदार रहा अचलपुर जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय की नई इमारत का भूमिपूजन

परतवाड़ा/दि.2– अचलपुर, जिला अमरावती जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय की नई इमारत का भूमिपूजन आज सुबह 9 बजे जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय अचलपुर यहां शानदार तरीके से संपन्न हुआ. सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इमारत का निर्माण 140 करोड़ की लागत से होने जा रहा है. जिसमें न्यायमूर्ती श्री भुषण रा. गवई सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के कर कमलों द्वारा व न्यायमूर्ती नितिन वा.सांबरे उच्च न्यायालय मुंबई तथा न्या.अनिल किलोर उच्च न्यायालय मुंबई की उपस्थिती में विधिवत भूमिपूजन किया गया.
भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता न्यायमूर्ती श्रीमती वृषाली वि.जोशी उच्च न्यायालय मुंबई ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश अमरावती मोहन रे. देशपांडे उपस्थित थे. सभी सुविधाओं से लैंस इस इमारत के निर्माण हेतु अचलपुर तहसील वकील संघ द्वारा अथक प्रयास किये गये है जो पूरी तरह से सफल हुए है. आयोजित भूमिपूजन समारोह की सफलता के लिए संजय ना.यादव जिला न्यायाधीश-1 तथा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अचलपुर तथा अचलपुर तहसील वकील संघ अध्यक्ष एड. नितीन चौधरी तथा संपूर्ण वकील संघ द्वारा अथक प्रयास किये गये.

इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ती भूषण गवई ने कहा कि, अचलपुर ही नहीं पुरे जिले की सबसे प्राचीन इमारत अचलपुर की न्यायालय इमारत है. यहां का ऐतिहासिक वास्तुकरण अपनी अलग ही छाप छोड़ता है और यहां के वकील संघ ने उस बरकरार रखा है और वकील संघ ने उसे नई इमारत में भी बरकरार रखना चाहिए ऐसा अनुरोध उन्होने इस समय किया. बता दे कि, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ती भूषण गवई साहब अमरावती जिले से जुड़े है उनका जन्म अमरावती में ही हुआ है. उनका पैतृक घर दारापुर में है और वे इस माटी से जुड़े रहने के कारण उनका अलग ही लगाव इस माटी से है. अमरावती से भी प्राचीन इमारत अचलपुर के न्यायालय की है जो 1853 मेें बनाई गई थी जिसके प्रमाण आज भी यहां दिखाई देते है और यह हमारे लिए गौरव की बात है ऐसे विचार उन्होने व्यक्त किये.
इस अवसर पर सर्वप्रथम न्यायमूर्ती भुषण गवई साहब इनका स्वागत गेट पर तिलक कर स्वागत किया गया. सभामंच पर उनके पहुंचते ही शारदा पुजन व डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर इनकी प्रतिमा का पूजन अतिथियों के हस्ते किया गया. इसके पश्चात नई इमारत के कोनशिला समारोह का उद्गटान उच्च न्यायालय न्यायमूर्ती भुषण गवई साहेब इनके हस्ते किया गया. इस समय मंच पर संजय यादव जिला न्यायाधीश-1 अचलपुर, एन.के.करंडे, तदर्थ जिला न्यायाधीश-1-अचलपुर, पी.एच.खरवाडे तदर्थ जिला न्याायधीश-2 अचलपुर, बी.आर.गुप्ता अति.सह.जिला न्यायाधीश अचलपुर, ए.यु.बहीर दिवाणी न्यायधीश व स्तर अचलपुर, श्रीमती एस.आर.भोर सह. दिवाणी न्यायाधीश (व.स्तर), अचलपुर, आर.डी.चौगुले सह दिवाणी न्यायाधीश क.स्तर,अचलपुर, श्रीमती एस.एस.मांजरेकर, 2 रे सह दिवाणी न्यायाधीश, क.स्तर, अचलपुर, एस.एस. म्हातरमारे,3 रे सह दिवाणी न्यायाधीश क.स्तर अचलपुर, अनिरुद्ध पतकी वरीष्ठ न्यायालय व्यवस्थापक अमरावती, राजेंद्रकुमार व यावलकर अधीक्षक,जिला न्यायालय अचलपुर आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे.
इस समय अचलपुर वकील संघ के साथपूर्व सासंद आनंदराव अडसुल और अन्य गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.इसके साथ ही निवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश उषाताई ठाकरे, जिला बार के अध्यक्ष एड.जाखड़ साहेब, अंजनगांव के एड.बोचरे,सिनिअर एड.गिल्डा साहब, बार कौन्सिल ऑफ महाराष्ट्र एण्ड गोवा के विद्यमान सदस्य आशिषभाऊ देशमुख एवं मोतीसिंग मोहता, विद्यमान अध्यक्ष पारिजात पांडे मंच पर उपस्थित थे. इस समय उनका सत्कार अचलपुर के न्यायाधीश मंडली तथा जेष्ठ विधिज्ञ मंडली द्वारा किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक अ‍ॅड. नितिन चौधरी ने किया व मान्यवरों के मनोगत के पश्चात आभार प्रदर्शन जिला न्यायाधीश संजय यादव ने किया.
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एड. दादा टाले द्वारा प्रस्तुत शारदा स्तवन एंव स्वागत गीत रहा. इसमें महेंद्र जैन उदापुरकर व निक्की राईकवार, केदार राउतरकर इन्होने कार्यक्रम कोें बहारदार पद्धती से प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी. एड.दादा टाले के मुखारविंद से शारदा स्तवन के स्वर पुरे सभागृह में गुंज उठे और पुरा सभागृह तालियों की कड़कड़ाहट से गुंज उठा. कार्यक्रम का सुत्रसंचालन निलेश धोपे व उपसचिव मोपारी पाटील ने किया. कार्यक्रम के अंत में ई-फाइलिंग का उद्घाटन अचलपुर वकील संघ के बार रुम में न्या. भूषणजी गवई के हस्ते किया गया. इस समय अमरावती जिला ई-फाइलिंग प्रमुख सौ. लक्ष्मीप्रिया खंडारकर के मार्गदर्शन अचलपुर न्यायालय के लिए इस ई-फाइलिंग की उपलब्धी यहां की गई है.

कार्यक्रम स्थल पर इस समय प्रोजेक्टर स्क्रीन पर नये सीरे से और लगभग 50 करोड़ से अधीक की लागत से बनाई जा रही अचलपुर जिला अमरावती की जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय की नई इमारत का संपूर्ण विज्युलाइजेशन विस्तारपूर्वक दर्शाया गया. इस समय इमारत की जानकारी देते हुए किस इमारत पर क्या-क्या और कौनसे कोर्ट रहेंगे, किस प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा यहां उपलब्ध है उसकी जानकारी बताई गई.

कार्यक्रम के पश्चात काकड़ा के लिए रवाना हुए चिफ जस्टीस गवई साहब
अचलपुर की नई इमारत के भूमिपूज कार्यक्रम के साथ-साथ ई-फाईलिंग कक्ष का उद्गटान करने के पश्चात चिफ जस्टिस भूषण गवई साहेब अचलपुर तहसील में आने वाले ग्राम काकडा यहां हनुमानजी के दर्शन करने रवाना हुए. इस समय उनके साथ जेष्ठ अधिवक्ता गिल्डा साहेब उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button