विदर्भ

अचलपुर नगर परिषद करेगी वृक्ष गणना

प्रत्येक संपत्तिधारक के लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य

परतवाडा/दि.3 – जुडवा शहर रहने वाले परतवाडा व अचलपुर में अब अचलपुर नगर परिषद द्बारा वृद्बा गणना की जाएगी. साथ ही नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले प्रत्येक संपत्तिधारक के लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य किया जाएगा, ऐसी जानकारी पालिका सूत्रों द्बारा दी गई है.
बता दें कि, माझी वसुंधरा अभियान व महाराष्ट्र राज्य नागरी क्षेत्र वृक्ष संरक्षण व जतन अधिनियम 1975 के तहत प्रत्येक नगरपालिका के लिए अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत वृक्ष गणना करना अनिवार्य इस कानून के तहत नगर परिषद क्षेत्र में सभी निजी सरकारी व अर्धसरकारी जगहों पर रहने वाले वृक्षों की संख्या को नगरपालिका द्बारा दर्ज किया जाना है. इसके लिए अस्थायी स्वरुप में अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति की गई है. जो सभी स्थानों पर स्थित वृक्षों की गणना करेंगे. ऐसे में उन्हें वृक्षों की जानकारी उपलब्ध कराने की जबाबदारी संपत्तिधारक पर रहेगी.

सभी नागरिकों ने वृक्ष गणना के लिए सहयोग करना चाहिए. साथ ही प्रत्येक संपत्तिधारक के लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य है.
– मुंगशीराम पोटे,
स्वच्छता विभाग, अचलपुर नप

Related Articles

Back to top button