एक्टींग मास्टर क्लास अभिनय कार्यशाला का हुआ समापन
वर्धा के अग्निहोत्री कैम्पस में किया गया था आयोजन
वर्धा/दि.25– प्रत्येक को अपनी कला की पहचान होने के लिए नाट्य प्रतिक थिएटर एकेडमी द्वारा आयोजित एक्टींग मास्टर क्लास अभिनय कार्यशाला का 18 मई से 22 जून तक आयोजन किया गया था. शिवशंकर सभागृह अग्निहोत्री कैम्पस में रविवार 23 जून को इसका समापन हुआ.
कार्यक्रम का उद्घाटन व सत्कार समारोह वर्धा के जय मां काली शिक्षा संस्था के संचालक शंकरप्रसाद अग्निहोत्री के हाथों किया गया. प्रमुख अतिथि के रुप में जलगांव के राम एन्टीवायरस कंपनी के संचालक कल्याण दाणी और नाट्य प्रतिक थिएटर एकेडमी के संचालक प्रतिक सूर्यवंशी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विभा भोयर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिक सूर्यवंशी, साक्षी हिवरे, मंथन नाखले, पूनम बोबडे, जान्हवी ठोंबरे, दिलीप भोयर, तुषार बोबडे, सुविधा झोटिंग, रुपेश संत ने अथक परिश्रम किया. आभार प्रदर्शन प्रतिक सूर्यवंशी ने किया.