विदर्भ

मास्क नहीं लगानेवाले ६५७ लोगों पर कार्रवाई

नागपुर मनपा और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

नागपुर/दि.११ – नागपुर शहर में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसके देखते हुए मनपा और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई करने का अभियान आरंभ किया है. शहर में बगैर मास्क के घुमनेवाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया गया है. पता चला है कि शहर में बगैर मास्क लगाएं, मास्क कान में लटकाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ मनपा और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को आरंभ किया है. मनपा प्रशासन की ओर से बुधवार को ६५७ लोगों पर मास्क का उपयोग नहीं करने पर कार्रवाई की. जबकि पुलिस विभाग ने ४ हजार १२७ लोगों पर मास्क नहीं लगाने पर दंडात्मक कार्रवाई की. वहीं गुरुवार को भी बड़ेे पैमाने पर मास्क का उपयोग नहीं करनेवाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाईयां की गई. बता दें कि नागपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या ४४ हजार ७०० तक पहुंच गयी है. जिनमें से अब तक २४ हजार २०९ मरीज ठीक हो चुके है. वहीं १९३ मरीजों की मौत हो गई है. हाल की घड़ी में नागपुर में १९ हजार २९४ एक्टीव मरीज है, जिनका उपचार चल रहा है.

Back to top button