यातायात में बाधा बन गए आटो चालकों पर कार्रवाई
बस स्टैंड परिसर साफ हो जाने से यात्रियों को राहत
अंजनगांव सुर्जी/दि.7 – शहर के नए बस स्टैंड परिसर में बीच रास्ते पर वाहन खडे कर यातायात में बाधा निर्माण करने वाले आटो चालकों पर कार्रवाई की गई. पुलिस व्दारा एक ही वक्त में की गई कार्रवाई से परिसर साफसुथरा हो गया. जिसके चलते यात्रियों ने राहत की सास ली.
पिछले तीन माह से एसटी महामंडल की बसेस बंद होने कारण अवैध तरीके से यात्री यातायात को एकतरह से शासन की मुक सहमति होने का आरोप यात्रियों व्दारा लगाया जा रहा था. इसका लाभ उठाते हुए नए बस स्टैंड परिसर में दर्यापुर, परतवाडा, अकोट मार्ग पर आटो, कालीपिली चालक, लापरवाहीपूर्वक यात्रियों को अपनी आटो में बिठाने के लिए एक दूसरे के साथ विवाद के लिए तैयार रहते थे. जिसके कारण यात्रियोें के साथ रास्ते पर अन्य वाहन धारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था. कई बार आटो चालक व यात्रियों के बीच विवाद हुए है. थानेदार दिपक वानखडे को यह बात समझ में आते ही उन्होंने सुबह 11 बजे से पुलिस दल के साथ बस नए बस स्टैंड परिसर में 6 आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. दो आटो पुलिस थाने में जमा किये है. इसके कारण कुछ ही देर में नया बस स्टैंड परिसर साफसुथरा दिखाई देने लगा.