विदर्भ

नायलॉन मांजे के खिलाफ कार्रवाई शुरु

हाईकोर्ट में भंडारा, अकोला के जिलाधिकारी की जानकारी

* अकोला में 5 लाख रुपए का मांजा जब्त
नागपुर /दि.11- नायलॉन मांजे के खिलाफ कार्रवाई शुरु रहने की जानकारी भंडारा और अकोला के जिलाधिकारी ने मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में शुक्रवार को दी. इस प्रकरण में न्यायमूर्ति नितिन सांबरे व न्यायमूर्ति वृषाली जोशी के समक्ष 14 जनवरी को सुनवाई होनेवाली है. 5 लाख का नायलॉन मांजा जब्त कर मामला दर्ज किए जाने की जानकारी अकोला जिलाधिकारी ने दी. विदर्भ के कुछ जिलो के पुलिस अधीक्षकों ने भी नायलॉन मांजे के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की जानकारी हाईकोर्ट को दी.
विदर्भ में जानलेवा नायलॉन मांजा के खिलाफ पुलिस विभाग, मनपा, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी की तरफ से लगातार कार्रवाई शुरु है. नायलॉन मांजा बिक्री करनेवाले और रखनेवाले आरोपियों के खिलाफ अनेक मामले दर्ज किए गए है. लाखों रुपए का नायलॉन मांजा जब्त किया गया है. इस आशय का अतिरिक्त शपथपत्र नागपुर जिलाधिकारी डॉ. विपिन ईटनकर ने हाईकोर्ट में गत सुनवाई में दाखिल किया था. नायलॉन मांजा बाबत हाईकोर्ट ने खुद ही 2021 में जनहित याचिका दाखिल की है. इस प्रकरण में हाईकोर्ट ने नागपुर ग्रामीण, चंद्रपुर, अमरावती, अकोला, बुलढाणा, गढचिरोली, भंडारा जिले के पुलिस अधीक्षक तथा नागपुर के पुलिस आयुक्त को प्रतिवादी किया है. कोर्ट मित्र के रुप में एड. निश्चय जाधव काम संभाल रहे है.

Back to top button