नागपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में की गई कार्रवाई
मास्क का उपयोग नहीं करनेवाले लोगों से वसूला ४५ लाख रुपयो का दंड
नागपुर/दि.१५– नागपुर शहर सहित जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से निपटने के लिए जहां प्रशासन की ओर से पूरजोर कोशिशें की जा रही है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की कोशिशों को तारतार करने का प्रयास भी नागरिकों की ओर से किया जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है. लेकिन नागपुर ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में मास्क का उपयोग नहीं करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में अब तक ४५ लाख रुपयों का दंड वसूला गया है. यहां बता दें कि कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है.
इस महामारी को रोकने के लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश दिए गए है. इन दिशा निर्देशों के तहत मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. फिर भी ग्रामीण क्षेत्र के दुकानों के सामने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. वहीं ग्रामीण लोग बगैर मास्क बांधे बेखौफ होकर घर से बाहर घूमते नजर आ रहे है. जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से तहसील व ग्रामीणस्तर पर कार्रवाई अभियान चलाकर अब तक मास्क का उपयोग नहीं करनेवाले लोगों से ४५ लाख का दंड वसूला है.