-
खाद विक्रेताओं से खाद खरीदने की ई-पास मशीन की रसीद ले
-
निवारण के लिए टोल फ्री क्रमांक पर संपर्क करे
वाशिम/प्रतिनिधि दि.१ – आगामी खरीफ मौसम में जिले के किसानों को रासायनिक खाद की कीमतों से अधिक दाम पर बिक्री किए जाने पर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी तथा खाद परवाना अधिकारी वाशिम ने दी. मानसून की आहट होते ही जिले के किसानों ने खरीफ मौसम के लिए रासायनिक खाद व बीज खरीदने की तैयारी शुरू की है. युरिया को छोडकर अन्य रसायनिक खाद की कीमते भले ही बढी हो . लेकिन केन्द्र शासन द्वारा रासायनिक खाद का अनुदान बढाने से विविध कंपनियों में उत्पादित होनेवाली रसायनिक खाद की ५० किलो बैग की कीमते घोषित की गई है.
रसीद लेकर खरीदें- किसानों ने रासायनिक खाद खरीदते समय खाद की कीमते कंपनी निहाय तथ ग्रेडनिहाय घोषित किए गये मूल्य के अनुसार खरीदे. रसायनिक खाद व्रिकेताओं से ई-पास मशीन की खाद खरीदने को लेकर रसीद ले. जिस पर रासायनिक खाद की कीमतों की जांच की जा सकेगी. खाद की गुणवत्ता और स्तर की गारंटी देनेवाले अधिकृत विक्रेता से नियमानुसार रसीद लेकर खरीदे. खाद खरीदी की रसीद फसल कटाई होने तक संभालकर रखे. मिलावट का संदेह दूर करने के लिए खाद के पैकेट और गोणी सीलबंद/मुहरबंद होने की जांच करे. कृषि निविष्ठा विषयक समस्या/शिकायत सुलझाने के लिए तथा मार्गदर्शन के लिए कृषि विभाग के टोल फ्री क्रमांक पर संपर्क करे. साथ ही समीपस्थ अधिकारी व कर्मचारियों अथवा संनियंत्रण कक्ष से संपर्क का आवाहन जिला परिषद के कृषि विकास अधिकारी वी.एस. बंडगर ने किया है.