विदर्भ

बाढ को रोकने के लिए उठाए सक्रिय कदम

नागपुर/दि.20– बाढ़ की रोकथाम और निर्बाध रेल सेवाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, मध्य रेल का नागपुर मंडल रेल अस्पताल, नागपुर के पीछे ब्रिज बैरल और नाले की व्यापक सफाई कर रहा है. यह महत्वपूर्ण परियोजना, जिसमें 115 मीटर लंबे ब्रिज बैरल की सफाई शामिल है, का उद्देश्य भारी बारिश के दौरान बाढ़ के खतरे को कम करना है. ब्रिज बैरल की सफाई का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, और अब दूसरे चरण की सफाई के प्रयास चल रहे हैं. इसके साथ ही, नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के साथ गहन समन्वय के बाद, पुल के ऊपरी हिस्से के नाले को भी साफ किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button