विदर्भ

वर्धा से कलंब तक रेलवे शुरु करने की गतिविधियां तेज

कई वर्षों का इंतजार होगा खत्म

* 47 प्रतिशत का पूरा
वर्धा/दि.10– विदर्भ और मराठवाडा के लिए वरदान साबित होने वाले बहुप्रतिक्षित वर्धा-यवतमाल-नांदेड नए रेल मार्ग पर वर्धा से कलंब तक रेलवे शुरु करने की गतिविधियां तेज हो गई है. वर्धा से यवतमाल जिले के कलंब स्टेशन तक देवली से कलंब ऐसे 23.69 किमी मार्ग की सुरक्षा जांच हाल ही में 22 दिसंबर को पूर्ण हुई थी. अब इस मार्ग पर वर्धा से कलंब तक प्रत्यक्ष रेलवे शुरु करने के लिए 12 जनवरी का मुहूर्त निकाला जाएगा, ऐसी चर्चा है.

तत्कालीन राज्यसभा सदस्य और डॉ.विजय दर्डा के प्रभावी प्रयासों के बाद 11 फरवरी 2009 को तत्कालीन रेल मंत्री लालूप्रसाद यादव के हाथों यवतमाल में इस रेल मार्ग का भूमिपूजन हुआ था. फिलहाल इस मार्ग का 47 प्रतिशत काम पूरा हुआ है. 22 दिसंबर को रेलवे के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी अवनिशकुमार पांडे, नागपुर के डीआरएम तुषारकांत पांडे ने देवली से कलंब इस लाइन का निरीक्षण किया था. प्रति घंटा 125 किमी गति से सुरक्षा जांच ली गई थी. रेलवे के सुरक्षा आयुक्त मनोज आरोरा ने निरीक्षण के बाद इस मार्ग को सुरक्षा प्रमाणपत्र भी बहाल किया था. इस मार्ग के लिए 3445.44 करोड रुपए खर्च अपेक्षित होकर अब तक कुल 1910.7 करोड निधि खर्च हुई है. 2138 हेक्टेयर क्षेत्र में से 89 प्रतिशत अर्थात एक हजार 911 हेक्टेयर क्षेत्र का भूसंपादन पूर्ण हुआ है. 284.65 किमी के इस मार्ग पर 25 स्टेशन रहेंगे. इनमें से चार स्थानकों का काम पूरा हुआ है. 38.61 किमी का वर्धा-कलंब मार्ग पूरा हो गया है.

Related Articles

Back to top button