विदर्भ

सडक हादसें में अभियंता की मौत

अचलपुर- खोजनपुरा मार्ग की दुर्घटना

परतवाडा/ दि. 8- मोटर साइकिल से घर की ओर लौट रहे धारणी पंचायत समिति के एक अभियंता को कार ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में अभियंता की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह हादसा में खोजनपुर मार्ग पर घटी.
गजानन केशव पवार (43, चमकखुर्द, अचलपुर) यह सडक दुर्घटना में मरनेवाले अभियंता का नाम है. गजानन पवार धारणी पंचायत समिति में अभियंता के पद पर कार्यरत थे. अचलपुर में उनका तबादला होने के कारण सोमवार के दिन अचलपुर का पदभार संभालनेवाले वाले थे, ऐसी जानकारी गजानन पवार के परिवार से मिली है. तबादला होने के कारण वे परिवार को गांव लेकर आए थे. शनिवार की रात वे परतवाडा चमकखुर्द मोटर साइकिल द्बारा जा रहे थे. इस समय सरमसपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के खोजनपुर रास्ते पर उन्हें एक कार ने जोरदार टक्कर मारी. जिसके कारण गजानन पवार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. परंतु इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पवार के पीछे पत्नी, एक साल का बेटा और एक बेटी ऐसा भरापूरा परिवार है. सरमसपुरा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

 

Back to top button