विदर्भ

अभिनेता विजय राज ने ली हाईकोर्ट की शरण

नागपुर/प्रतिनिधि दि.९ – मकौवा बिर्यानी’ फेम बॉलिवूड के हास्य अभिनेता विजय राज पर गोंदिया जिले में विनयभंग का अपराध दर्ज किया गया है. मात्र यह शिकायत झूठी होकर इस मामले का अपराध रद्द किया जाये, इस आशय की याचिका उन्होंने मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में दाखल की है.
विजय राज ने उनकी आगामी फिल्म शेरनी की शूटिंग दरमियान स्टाफ की 30 वर्षीय महिला का विनयभंग किया, ऐसा आरोप उस पर है. नवंबर 2020 में गोंदिया जिले में शेरनी फिल्म की शूटिंग शुरु थी. विद्या बालन की इसमें मध्यवर्ती भूमिका है. इस शूटिंग के लिये फिल्म के कलाकार मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में और गोंदिया के होटल गेटवे में गत कुछ दिनों के लिये मुकामी थे. उस समय गोंदिया के होटल गेटवे में विजय राज ने अपने साथ गैर बर्ताव करने का आरोप इस मामले की महिला पर किया था. उसकी शिकायत पर गोंदिया की रामनगर पुलिस ने विजय राज पर विनयभंग के तहत दफा 354 (अ,ड) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. अब उसने उसके वकील अविनाश गुप्ता और एड. आकाश गुप्ता के मार्फत यह अपराध रद्द करने के लिये उच्च न्यायालय की शरण ली है. इस याचिका पर शुक्रवार को न्या. झेड. ए. हक और न्या. अमित बोरकर के समक्ष सुनवाई होना अपेक्षित है.

Back to top button