अपर वर्धा प्रकल्पबाधितों की मांगों को लेकर प्रशासन सकारात्मक
जिलाधिकारी कटियार ने दिया आश्वासन

* मंत्रालय में आंदोलन के बाद प्रकल्पग्रस्तों का आत्मक्लेश चर्चा में
मोर्शी/दि.1-मंत्रालय में अपर वर्धा प्रकल्पग्रस्तों का आत्मक्लेश आंदोलन चर्चा में आ गया है. अपर वर्धा प्रकल्पबाधितों के पुनर्वास व अन्य मांगों को लेकर प्रशासन सकारात्मक है, यह आश्वासन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिया. शासन द्वारा लंबित मांगों संदर्भ में जायजा लिया जा रहा है. प्रशास्तर पर प्रकल्पग्रस्तों के दुय्यम प्रमाणपत्र संदर्भ की मांगे पूरी की गई है तथा उर्वरित प्रकल्पग्रस्तों की मांगों पर कार्रवाई शुरु होने की बात कटियार ने कही. जिलास्तर पर हल नहीं होन वाली प्रकल्पग्रस्तों की अन्य मांगों के बारे में जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से 7 जुलाई व 17 जुलाई को पत्राचार द्वारा सरकार को सूचित किया गा है. प्रकल्पग्रस्तों की समस्या को लेकर अनदेखी अथवा लेटलतीफी नहीं की गई, ऐसा जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि, जिलास्तर पर समाधान हो सकता है, ऐसे प्रकल्पग्रस्तों के प्रमाणपत्र की दूसरी कॉपी मांग संदर्भ में संबंधितों को निर्देश दिया गया है. इसके तहत वर्तमान स्थिति में दुय्यम प्रति कुछ प्रकल्पग्रस्तों को निर्गमित भी की गई है. तथा अन्य प्रकल्पग्रस्तों के आवेदन जैसे ही जिला कार्यालय को प्राप्त होंगे, वैसे ही उन्हें दुय्यम कॉपी निर्गमित करने की कार्रवाई की जाएगी.