विदर्भ

अद्वैत मनोहर वीसीए के अध्यक्ष

नागपुर/दि.24 – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आयसीसी), भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल (बीसीसीआय) एवं विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन (वीसीए) के पूर्व अध्यक्ष एड. शशांक मनोहर के सुपुत्र एड. अद्वैत का वीसीए के नये अध्यक्ष के रुप में एवं हेमंत गांधी का सचिव के रुप में निर्विरोध चयन किया गया है.
मनोहर परिवार के तीसरे व्यक्ति एड. अद्वैत वीसीए के अध्यक्ष पद पर विराजमान हुए हैं. इससे पूर्व अद्वैत के दादाजी एड. वी.आर. मनोहर व पिता एड. शशांक मनोहर ने भी वीसीए का अध्यक्ष पद संभाला था.
लोढा समिति की सूचनानुसार पूर्व की कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष एड. आनंद जैस्वाल, प्रशांत वैद्य, परिमल वैद्य एवं मुरली पंतुला ने पांच वर्ष पूर्ण करने के बाद अब ये पदाधिकारी कुछ समय के लिए संगठना में कोई भी पद स्वीकार नहीं सकेंगे.

नई कार्यकारिणी इस तरह है-

अद्वैत मनोहर (अध्यक्ष), अविनाश देशमुख (उपाध्यक्ष), हेमंत गांधी (सचिव), शरद पाध्ये (सहसचिव), अर्जुन पाठक (कोषाध्यक्ष), आनंद देशपांडे (कार्यकारिणी सदस्य).

  • वरिष्ठ संघ चयन समिति सदस्य- सुहास फडकर, चंद्रशेखर आत्राम, नईम रज्जाक. जुनियर संघ चयन समिति – मनोज गोगटे, पी. विवेक, रुचित भल्ला. महिला संघ चयन समिति- निलिमा सोनकांबले, अपर्णा साहा, सीमा कटकवार.

Related Articles

Back to top button