नागपुर/दि.13 – कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखकर तथा नाट्य स्पर्धा में शामिल होने वाले अनेको स्पर्धक कोरोना बाधित होने पर सांस्कृतिक संचालनालय व्दारा 15 जनवरी से राज्य के विविध केंद्रों पर होने वाली राज्यस्तरीय नाट्य स्पर्धा आगे बढा दी गई है. पिछले दो सालो से कोरोना की पार्श्वभूमि पर राज्यस्तरीय नाट्य स्पर्धा का आयोजन नहीं किया जा रहा था. किंतु इस साल स्पर्धा का हिरक महोत्सव होने की वजह से नाट्य स्पर्धा का अलग ही महत्व था. नाट्यस्पर्धा के लिए राज्य के विविध केंद्रों के साथ अन्य राज्यों की एक तथा विदेशों की एक इस प्रकार से दो टीमों के लिए नए ऑनलाइन केंद्रों की शुरुआत किए जाने की घोषणा राज्य के सांस्कृतिक मंत्री अमित देशमुख ने की थी.
सांस्कृतिक संचालनालय की ओर से राज्यस्तरीय नाट्य स्पर्धा के लिए 15 जनवरी तक की गई थी. उसके अनुसार राज्य के 19 केंद्रों पर राज्यस्तरीय प्राथमिक फेरी होने वाली थी. जिसमें मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, नासिक, अमरावती, चंद्रपुर, औरंगाबाद, जलगांव, अकोला, रत्नागिरी, गोवा केंद्रों का समावेश था. स्पर्धा के लिए राज्यभर से 356 नाट्य संस्थाओं ने सहभाग दर्शाया था. अनेक नाट्य संस्थाओं ने अभ्यास भी शुरु कर दिया था. चार दिन पहले संचालनालय की ओर से स्पर्धा का टाईमटेबल भी घोषित कर दिया गया था. किंतु स्पर्धा में सहभाग लेने वाले अनेक कलाकार कोरोना बाधित होने पर यह स्पर्धा आगे बढाए जाने की मांग मुंबई व पुणे के कलाकारों ने की थी. जिसके अनुसार मंगलवार को सांस्कृतिक संचालनालय की बैठक में स्पर्धा को आगे बढाने का निर्णय लिया गया.
जल्द ही की जाएगी तारीख की घोषणा
कोरोना के प्रादुर्भाव को देखते हुए 15 जनवरी से शुरु होने वाली राज्यस्तरीय नाट्य स्पर्धा आगे बढा दी गई है. जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी.
– बिभीषण चवरे, संचालक सांस्कृतिक संचालनालय