* प्रमोद अग्रवाल ने दी सफाई
नागपुर/ दि.20 – महाराष्ट्र और छत्तिसगढ में आगामी 1 अप्रैल से बिजली के रेट बढने वाले है. मूल्यवृध्दि प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी और बताया कि, कोयले की कीमतों में बढोत्तरी के कारण बिजली के रेट बढाने का पुख्ता कारण है. उन्होंने यह भी कहा कि, 25-26 तक 1 अरब टन के उत्पादन लक्ष को हासिल कर लिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 25 से 30 प्रतिशत रेट बढोत्तरी का प्रस्ताव है. नियामक आयोग ने कुछ जगहों पर जनसुनवाई ले ली. उसके बाद अब आगामी 1 अप्रैल से बिजली महंगी हो सकती है. कोल इंडिया यदि कोयले के दाम बढाता है, तो राज्य में कीमते और बढ सकती है. बिजली दरों में बढोत्तरी का प्रस्ताव भेजा गया है. विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि, 1 अप्रैल से बिजली दरे बढ जाएगी. आम आदमी पर महंगाई का एक ओर भार होगा.