विदर्भ

2 साल बाद देश में नहीं रहेंगे पथकर केंद्र

गडकरी ने किया 8500 करोड की 18 योजनाओं का लोकार्पण

  • 1 जनवरी से फास्ट टैग अनिवार्य

नागपुर/दि.25 – केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि, 1 जनवरी 2021 से फास्ट टैग से सभी पथकर स्वीकार किए जाएंगे. 2 वर्ष में देश भर में जीपीएस प्रणाली लगा दी जाएगी. कहीं भी पथकर केंद्र नहीं रहेंगे. पथकर की रकम संबंधित ग्राहक के बैंक खाते से ली जाएगी. साल 2020 में 2.16 करोड फास्ट टैग जारी किए गए हैं. सांसद, विधायक की अनुसंशा पर महामार्गों के प्रस्ताव स्वीकार किए गए हैं. ‘सेतु भारतम’ योजना के अंतर्गत 316 करोड की लागत से 9 उडानपुल तैयार किये जा रहे हैं. महामार्ग निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण व अतिक्रमण की अडचन को दूर किया जा रहा है.
गडकरी ने राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के महामार्ग के 8500 करोड की 18 योजनाओं का लोकार्पण अपने निवास स्थान से किया. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय सडक परिवहन राज्यमंत्री वी.के. सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया शामिल थे.
राजस्थान के किए जा रहे महामार्ग विकास के कार्यों की जानकारी देते हुए गडकरी ने कहा कि, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस महामार्ग का 374 किमी मार्ग राजस्थान से गुजरेगा. 366 किमी के काम का अवार्ड चल रहा है. 169 किमी का काम पूरा हुआ है. अमृतसर-जामनगर व चंबल एक्सप्रेस महामार्ग राजस्थान से गुजरेगा. केंद्रीय मार्ग निधि अंतर्गत वर्ष 2000 से अब तक 6556 करोड रुपए का काम स्वीकृत किया गया है. इस वर्ष 1000 करोड के केंद्रीय मार्ग निधि अंतर्गत महामार्ग का प्रस्ताव मंजूर किया गया है.

Related Articles

Back to top button