
नागपुर /दि.27- शहर के नंदनवन थाना क्षेत्र में आने वाले एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर उससे मंदिर में शादी करने वाली महिला 15 दिनों में ही घर से पैसे और गहने लेकर फरार हो गई. यह उसका दूसरा विवाह है. युवक द्वारा महिला को खोजने पर उसके पहले पति की तरफ से उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एनसी दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक जगदीश नामक युवक नंदनवन थाना क्षेत्र में रहता है और गणेशपेठ के एक होटल में काम करता है. काम के दौरान पूजा नामक हाउस किपिंग करने वाली महिला से उसकी पहचान हुई. संबंधित महिला दो बच्चों की मां थी. इसके बावजूद जगदीश उससे प्यार करने लगा. 31 अक्टूबर 2024 को जगदीश ने उसके साथ गणेश टेकडी मंदिर में विवाद कर लिया. शादी के बाद दोनों कामठी के किराये के घर में रहने लगे. 2 फरवरी को उन्होंने रिश्तेदारों के समक्ष व्यवस्थित विवाह किया. लेकिन 16 फरवरी को जगदीश जब स्नान करने के लिए गया, तब पूजा अपने बच्चों के साथ घर से गायब हो गई. उस दौरान जगदीश की जेब से 25 हजार रुपए और सोने के गहने गायब थे. उसके बाद महिला के पहले पति विनोद ने जगदीश को धमकाया. रेल्वे स्टेशन पर जगदीश था, तब वहां पर भी उसे जान से मारने की धमकी दी. जगदीश ने रेल्वे पुलिस स्टेशन और नंदनवन थाने में शिकायत दर्ज की है.