विदर्भ

आखिर ठगबाज शशिकांत महल्ले निलंबित

बेरोजगार युवकों को नौकरी का प्रलोभन देकर चुना लगाता था

नांदगांव पेठ/दि.23 – बैंक के नाम पर दो वर्ष में रुपए दोगुने करने की झूठी योजनाएं बताकर तथा बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का झांसा देते हुए लाखों रुपए ठगने वाले जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक में कार्यरत क्लर्क शशिकांत उर्फ बंटी महल्ले को निलंबित किया गया है, ऐसी जानकारी बैंक के महाप्रबंधक ने दी.
शशिकांत उर्फ बंटी महल्ले ने नांदगांव पेठ के किसान, खेत मजदूर, व्यवसायी, शिक्षक आदि को 2 वर्ष में रुपए दोगुने करने की बैंक की योजना बताकर उनके पास से लाखों रुपए जमा किये. इसके साथ ही बैंक में नौकरी देने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए ठग लिये. इस बारे में जब नागरिकों को पता चला कि बैंक की ऐसी कोई योजना नहीं है. बंटी महल्ले ने उनके साथ धोखाधडी की है, तब नागरिकों ने उसके खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. भाजपा कामगार आघाडी अध्यक्ष सत्यजीत राठोड ने बैंक प्रशासन से संपर्क कर नागरिकों के साथ की गई धोखाधडी के बारे में पत्र व्यवहार किया. तब बैंक प्रशासन ने मामले की जांच कर शशिकांत उर्फ बंटी महल्ले को निलंबित किया गया. बैंक के पदाधिकारी भी इस धोखाधडी में शामिल है. उनकी ही मदद से इस गोरखधंधे को अंजाम दिया गया है. अध्यक्ष व महल्ले के बीच हुई चर्चा की ऑडियो क्लिप उपलब्ध होने से इस मामले को नया मोड मिलने की संभावना निर्माण हुई है.

Back to top button