विदर्भ

आखिर दुहेरे हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश

संदीप मिश्रा व जयवंता भगत हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गोंदिया दि.24 – नागपुर के खोब्रागडे नगर निवासी संदीप प्रसन्नकुमार मिश्रा (56) व पटगोवरी निवासी जयवंता टीकाराम भगत (45) इस दोहरे हत्याकांड के मामले पर से पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
बीते 19 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति की लाश रामटेक पुलिस को मिलने के बाद इस बारे में दफा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. मृतक नागपुर के खोब्रागडे नगर निवासी संदीप मिश्रा होने की बात स्पष्ट होने पर उसकी हत्या किसने की, इसकी तहकीकात पूरी कर पुलिस ने 20 जनवरी को सालेकसा तहसील के ग्राम सिंधी टोला निवासी संदेहास्पद आरोपी महेश भैयालाल नागपुरे (41) को गिरफ्तार किया. उसने इस मामले में एक पुरुष, एक महिला व एक बालक का समावेश होने का बताया. मृत संदीप मिश्रा के साथ रहने वाला जयवंता भगत भी लापता होने के कारण उस बारे में पूछताछ की गई. आरोपी महेश नागपुरे ने जयवंता की हत्या कर उसकी लाश भंडारा जिले में रास्ते के किनारे फेंकने की बात बताई.
इस बारे में भंडारा जिले के करडी पुलिस ने आकस्मिक मौत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी महेश नागपुरे, मरकाखांदा निवासी रिता धनंजय बागबांधे (32) व दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर रामटेक पुलिस के हवाले किया.

Back to top button