-
पांच जिले में कल मृतकों की संख्या झिरो
नागपुर/दि.8 – इस वर्ष मई महिने की शुरुआत यह कोरोना मुक्ति की दिशा में लेकर जाने वाली साबित हुई है. विदर्भ में कल सोमवार 7 जून को प्राप्त कोरोना रिपोर्ट के अनुसार नये सिरे से 679 मरीज वृध्दि की नोंद की गई है. विदर्भ में पूरे 4 महिने बाद हजार से कम दैनिक रुग्णवृध्दि की नोंद की गई है. विशेष बात यह की कल यवतमाल, भंडारा, वाशिम, गोंदिया व गडचिरोली जिले में एक भी मरीज के मृत्यु की नोंद नहीं की गई.
विदर्भ में अब तक कुल 10 लाख 89 हजार 144 पॉजिटीव मरीजों की नोंद की गई है. इनमें से 10 लाख 52 हजार 918 मरीज कोरोना मुक्त हुए है. दिनभर में 2 हजार 176 मरीज अच्छे होने की नोंद की गई है. पिछले 24 घंटे में किये गए 26 मृतकों की नोंद समेत विदर्भ में अब तक कुल 19 हजार 845 मरीजों के मृत्यु की नोंद की गई. फिलहाल 15 हजार 157 सक्रीय बाधितों पर इलाज शुरु है. नागपुर जिले में 3 हजार 236 सक्रीय बाधित है. बुलढाणा में 865, अकोला में 2 हजार 508, अमरावती में 3 हजार 184, यवतमाल में 763, चंद्रपुर में 1 हजार 460, भंडारा में 734, आर्वी में 770, वाशिम में 882, गोंदिया में 333 तथा गडचिरोली जिले में 422 सक्रीय बाधितों पर इलाज शुरु है.
सोमवार को विदर्भ की रुग्ण वृध्दि
जिला रुग्णवृध्दि मौत
नागपुर 134 08
अमरावती 208 05
यवतमाल 27 00
चंद्रपुर 63 07
वर्धा 17 03
भंडारा 14 00
गोंदिया 05 00
गडचिरोली 24 00
बुलढाणा 89 02
अकोला 42 02
वाशिम 56 00
कुल 679 26
- कल कोरोना मुक्त 2 हजार 176