विदर्भ

केदार, वडेट्टीवार के बाद अब देशमुख को हाईकोर्ट ने दी राहत

नागपुर /दि. २– मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ ने कांग्रेस विधायक सुनील केदार (सावनेर), विजय वडेट्टीवार (ब्रह्मपुरी) व सुभाष धोटे (राजुरा) के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक अनिल देशमुख को राहत दी है. अनिल देशमुख के काटोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कार्यादेश जारी हुए विकास कार्यों के संबंध में भी यथास्थिति रखने का आदेश मंगलवार को राज्य सरकार को दिया. तथा टेंडर जारी हुए और ठेकेदार द्वारा मौखिक रुप से प्रस्तुत किए विकास काम न्यायालय के मंजूरी के बिना रद्द करने मनाही की है. इसके अलावा सरकार को नोटीस देकर संबंधित याचिका पर दो सप्ताह में जवाब देने कहा है. न्यायमूर्तिद्वय रोहित देव और वृषाली जोशी के समक्ष सुनवाई हुई. राज्य सरकार ने काटोल निर्वाचन क्षेत्र के मंजूर विकास कार्यों को स्थगिती दी है. इसके खिलाफ जिला परिषद सदस्य सलील देशमुख ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. पहले ही महाविकास आघाडी सरकार ने १ अप्रैल २०२१ से २९ जून २०२२ तक काटोल निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत रास्ते, नालियां आदि विविध विकास कार्यों को मंजूरी दी थी.

Related Articles

Back to top button