दुर्घटना के बाद प्रकरण को लेकर बोराखेडी और बुलढाणा शहर पुलिस में खींचतान
मालवाहक ट्रक पलटने के बाद पुलिस अधिकारियों में विवाद

बुलढाणा /दि.17– बुलढाणा से मलकापुर राज्य महामार्ग पर राजुराघाट में मोड पर एक मालवाहक ट्रक पलटी हो गया. भाग्यवश इसमें कोई जीवितहानि नहीं हुई. लेकिन मजेदार बात ऐसी है कि, इस दुर्घटना में दो पुलिस स्टेशन की सीमा पर ट्रक पलटी होने से ट्रक की कैबिन बोराखेडी थाना क्षेत्र में और पीछे का भाग बुलढाणा शहर थाना क्षेत्र में है. इस कारण मामला किस थाना क्षेत्र में आएगा, इस बात को लेकर दोनों पुलिस स्टेशन के अधिकारियों में खींचतान चल रही है. यह ट्रक कपास की गांठ लेकर बुलढाणा की तरफ से मलकापुर दिशा की तरफ जा रहा था, तब यह हादसा हुआ.