नागपुर/दि.९ – कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है. हिंगोली में तकरीबन तीन महिने बाद संक्रमितों की सबसे कम आंकडा दर्ज किया गया. बुधवार को दिनभर में केवल तीन नए संक्रमित मिले, यह खबर हिंगोलीवासियों के लिए राहत देनेवाली है. वहीं नागपुर में भी मरीजों की संख्या कम हुई है. आज पूरे दिनभर में ८१ नए संक्रमित मिले है. जबकि ३२२ मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. जिससे नागपुरवासियों को भी राहत मिली है. नागपुर में बुधवार को कोरोना से पांच लोगों की मृत्यु हुई है. नागपुर जिले में अब तक ४७६०८८ लोग कोरोना की चपेट में आए है. इनमें से ४६४४३४ मरीज ठीक हो चुके है. जबकि कोरोना से मरनेवालों का आंकडा ८९७८ हो चुका है.