विदर्भ

एआईसीटीई ने ३० नवंबर तक बढ़ाई प्रवेश की तारीख

१ दिसंबर से शुरू होगा इंजीनियरिंग का नया सत्र

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२०- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए सुधारित टाइम टेबल जारी कर दिया है। अब महाविद्यालयों में ३० नवंबर तक प्रवेश लिया जा सकेगा। १ दिसंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। यह नागपुर समेत विदर्भ के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए राहत की खबर है क्योंकि एआईसीटीई ने जेईई परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अपना टाइम टेबल तैयार किया था लेकिन एमएचसीईटी परीक्षा की तारीखों पर गौर नहीं किया गया था। पुराने टाईम टेबल के अनुसार महाविद्यालयों को हर हाल में २० अक्तूबर तक पहला कैप राऊंड पूरा कर १ नवंबर तक कक्षाएं शुरू कर देनी थी। नागपुर व प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की मुख्य समस्या यह थी कि उनके अधिकांश विद्यार्थी एमएचसीईटी देकर प्रवेश प्राप्त करते है. एमएचसीईटी ही १ अक्तूबर से २० अक्तूबर तक चलनेवाली हैे इसके बाद नतीजे जारी होकर प्रवेश प्रक्रिया के कैप राऊंड पूरे करने के लिए कम से कम २ माह का समय जरूरी था। ऐसे में एआईसीटीई की नई घोषणा के बाद प्रवेश परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया के बीच समन्वय आसानी से स्थापित हो सकता है।

  • सीईटी में हुई देरी

इस वर्ष एमएचसीईटी परीक्षा १३ से २३ अप्रैल तक होनेवाली थी. लेकिन लॉकडाऊन को ध्यान में रखते हुए स्थगित की गई थी। इसके बाद १ से २० अक्तूबर के बीच इस परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया गया। मंगलवार को परीक्षा का आखरी दिन है। उल्लेखनीय है कि इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, होटल मैनेजमेंट,बिजनेस मॅनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीईटी सेल द्वारा हर वर्ष एमएससीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा के लिए जुटनेवाले विद्यार्थियों और परीक्षको की भीड़ को टालने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। हर वर्ष एमएचसीईटी परीक्षा में राज्य से करीब ४ लाख विद्यार्थी शामिल होते है, जिनमें विदर्भ के ४० हजार विद्यार्थी होते हैं

Related Articles

Back to top button